Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana Benefits and Features Apply Online

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए एक दिसंबर से आवेदन लिये जायेंगे। योजना में आवेदन के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गये हैं। इस योजना के तहत इस साल आठ हजार नवउद्यमियों को 10-10 लाख रुपये के लोन दिये जायेंगे। इस लोन में पांच लाख रुपये बतौर अनुदान होंगे, जिन्हें उद्यमी को लौटाना नहीं होगा।

उद्योग विभाग की तरफ से जारी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में आठ हजार के लोगों कोलोने देने के निर्धारित लक्ष्य में से दो हजार उद्यमी वस्त्र एवं चमड़ा उद्योग से संबंधित होंगे। दूसरी तरफ, बियाडा क्षेत्र के लिए भी लोन देने का कोटा तय है। इसका लक्ष्य एक हजार रखा गया है। बियाडा क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण, चमड़ा और वस्त्र यूनिट लगाने वालों को लोन देने की प्राथमिकता में रखा जायेगा।

शेष 5000 सभी ट्रेड के लिए लोन दिये जायेंगे. हालांकि, सीएम उद्यमी योजना में अनुसूचित जाति, जनजाति युवा, महिला की श्रेणियां पहले की तरह बनी रहेंगी। उल्लेखनीय है कि यह योजना सभी वर्ग के लिए हुआ था। जानकारी के मुताबिक आवेदन के दौरान करेंट एकाउंट की जरूरत नहीं होगी। हालांकि, लोन मंजूरी के बाद करेंट एकाउंट खोलना अनिवार्य होगा।

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में इस बार अधिक से अधिक रोजगार सृजन पर फोकस होगा। इसी मकसद के मद्देनजर मशीन आधारित मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए ही इस योजना में लोन दिया जायेगा। मशीन लगाने के लिए इस योजना में अधिकतम छह लाख रुपये दिये जायेंगे। इस राशि से मशीन खरीदना अनिवार्य रखा गया है। सीएम उद्यमी योजना में वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल 15986 लाभुकों का चयन हुआ था।

Mukhyamantri Udyami Yojana Final list according to target YUVA
Bihar Udyami Yojana Final list according to target MAHILA
Mukhyamantri Udyami Yojana Final list according to target EBC
Bihar Udyami Yojana Final list according to target SC/ST

  • Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 1 दिसंबर से सुरु होकर 3 माहिने तक आवेदन स्वीकार करेगी।
  • बिहार उद्यमी योजना 2022 के अंतर्गत केवल नये उद्योंगों के स्थापना के लिए लाभ देय होगा। इन इकाइयों को बिहार
  • औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन निति 2016 का लाभ भी देय होगा |
  • Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2022 में पंजीकरण के पहले उपयोगकर्ता पुस्तिका डाउनलोड कर के जरूर पढे |
  • नये पंजीकरण के लिए जल्द ही नई पंजीकरण तिथि की घोषणा की जाएगी |
  • सम्बंधित प्रक्षेत्र के युवा युवतियों को कुल परियोजना लागत (प्रति इकाई) का 50 प्रतिशत अधिकतम रूपया 5,00,000
  • (पाँच लाख) ब्याज मुक्त ऋण जिसे 7 वर्षों (84 समान क़िस्तों) में अदा करना है |
  • Mahila Udyami Yojana Bihar में चयन के उपरांत लाभुकों के प्रशिक्षण के लिए प्रति इकाई रूपया 25,000 की व्यवस्था की गई है |
  • स्वीकृत राशि अधिकतम दो किस्तों में भुगतान किया जायेगा |
  • Mahila Udyami Yojana Bihar का लाभ परिवार के किसी एक सदस्य को ही दिया जायेगा।

बिहार मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना में बदलाव

राज्य सरकार बाजार से लेगी 30 हजार करोड़ का ऋण राज्य सरकार वर्ष 2021-22 में 30 हजार 702 करोड़ रुपये बाजार से ऋण लेगी | इस तरह सरकार बाजार से कुल 36 हजार 273 करोड़ रुपये का ऋण इस बार ले सकेगी.चालू वित्तीय वर्ष के लिए केंद् सरकार ने एफआरबीएमएक्ट के तहत कुल राज्य सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) का ऋण लेने की सीमा को बढ़ाकर चार प्रतिशत कर दिया है| Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana

शेष पांच लाख के लोन पर युवाओं को मात्र 1% व्याज लगेगा |
महिलाओं को शेष पांच लाख लोन बिना ब्याज के लौटाना होगा |
एससी-एसटी की तरह अब अन्य पिछड़ों को भी उद्योग लगाने के लिए मिलेंगी सभी सुविधाएं |
राज्य सरकार बाजार से लेगी 30 हजार करोड़ का ऋण | मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार 2022

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना बिहार

Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana Bihar:- मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही के दौरान ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किये जायेंगे। लक्ष्य के अनुरूप आवेदन नहीं प्राप्त होने की स्थिति में वित्तीय वर्ष के द्वितीय एवं तृतीय तिमाही में भी आवेदन प्राप्त किये जायेंगे। तिमाही की समाप्ति के 15 दिनों के अंदर, अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव की अध्यक्षता में चयन समिति द्वारा विभाग से प्रारंभिक जांच किये गये आवेदनों की सूची को सम्बंधित महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र को भौतिक सत्यापन हेतु अग्रसारित की जायेगी। Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में तत्पश्चात तकनीकी विकास निदेशालय चयनित एवं सत्यापित लाभुकों को प्रशिक्षण एवं DPR बनाने हेतु विभाग द्वारा सूचीबद्ध प्रशिक्षण संस्थानों में 02 सप्ताह के लिए भेजेगी। प्रशिक्षण की समाप्ति के उपरान्त चयन समिति DPR के अनुसार परियोजना की कुल राशि स्वीकृत करेगी जिसकी विमुक्ति अधिकतम दो चरणों में की जायेगी।

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2022 का उद्देश्य

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana का मुख्य उद्देश्य बिहार राज्य में छोटे और लघु उद्योगों को बढ़ावा देना है
इसके माध्यम से बिहार सरकार अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के नागरिकों को आर्थिक रूप से मदद प्रधान करने की कोशिश करती है जिससे कि वह अपना व्यवसाय प्रारंभ कर सकते है |
इस योजना के माध्यम से सरकार बेरोजगारी दर में गिरावट लाना चाहते हैं |

Bihar Udyami Yojana के लाभ और विशेषताएं

अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के नागरिकों की आर्थिक स्थिति में भी इस योजना के माध्यम से सुधार आएगा |
इस योजना के लिए बिहार सरकार द्वारा 102 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।
इस योजना के माध्यम से उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार 2022
इस योजना के तहत बेरोजगारी (Unemployment Ratio) में भी गिरावट आएगी।
प्रशिक्षण तथा परियोजना निगरानी के लिए सरकार द्वारा ₹25000 प्रदान किए जाएंगे।
जिनके पास Nationalised Bank है, वे इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं |
प्रशिक्षण तथा परियोजना निगरानी के लिए सरकार द्वारा ₹25000 प्रदान किए जाएंगे।
शुरुआती दौर में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना केवल ST/SC के लिए शुरू की गई थी परंतु इसकी सफलता के बाद इसे पिछड़ा वर्ग के लिए भी शुरू किया गया |

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana चयन प्रक्रिया के लिए जरूरी बाते

अगर आवेदन फॉर्म को जमा करते समय आपके द्वारा दी गई जानकारी में किसी भी प्रकार की गलती होती है तो आपको बिना जवाब दिए ही आपका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा |
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में महिलाओं और युवाओं के चयन के लिए GST Registration And Current Account 13 मई 2021 के बाद का होना चाहिए, अन्यथा आपका चयन नहीं होगा| अगर पहले का कोई दस्तावेज आप संलग्न करते हैं तो आपका चयन नहीं होगा और आपका आवेदन रद्द हो जाएगा|
आवेदक का नाम सभी दस्तावेजों पर सही लिखा होना चाहिए, अर्थात कि उनके नाम और सरनेम हर जगह एक ही होना चाहिए इसलिए आप आवेदन करने से पहले अपने नाम को सभी जगह सही करवा लेंगे।
पहले किश्त की राशि का पूर्ण रूप से उपयोग होने के बाद उसकी सारी जानकारी कार्यालय में सबमिट करना है और फिर उद्योग योजना अधिकारी के निरीक्षण करने के पश्चात ही दूसरी किस्त मिलेगी |
बिहार उद्यमी योजना की दूसरी किस्त प्राप्त हो जाने के 13 महीने बाद आपके ऋण की मासिक किस्त शुरू होगी |
यदि 500000 का लोन है तो हर महीने 5700 या 6000 के करीब किस्त आएगी जो कि बैंक द्वारा स्वता ही आपके खाते से काट ली जाएगी |
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में चयन की प्रक्रिया लॉटरी माध्यम या कहें कि स्क्रूटनी की मदद से संपन्न होगी, अर्थात कि उदाहरण के तौर पर समझे तो अगर 50 लोगों को योजना का लाभ देने के लिए चुना है और आवेदन कुल 2000 ऐसे हैं जो कि पूरी तरह से त्रुटि रहित है, तो ऐसी स्थिति में बिहार उद्यमी योजना कमेटी द्वारा लॉटरी सिस्टम के माध्यम से 50 लोगों को चुना जाएगा|
जिन लोगों के डॉक्यूमेंट में कोई गलती थी और उनका आवेदन रद्द हो गया है वह अगले वर्ष दस्तावेजों को सही करा कर पुनः आवेदन कर सकते हैं, तथा जिनका नाम लॉटरी में नहीं आता है वह लोग भी अगले वर्ष पुनः बिहार उद्यमी योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं|
आवेदन करते समय आपको अपने उद्योग या कारखाने की बिल्डिंग का निर्माण करने में जितना खर्चा आ रहा है उसका सही ब्यौरा देना है तथा आपको यदि कोई मशीन या मटेरियल की आवश्यकता रहेगी उसकी भी कीमत का ब्यौरा लगभग सही रूप से देना है इसके अतिरिक्त सारी जानकारी तथा कुल खर्च का ब्यौरा भी आवेदन फॉर्म में देना है|
अगर आप किसी ऐसे उद्योग के लिए आवेदन कर रहे हैं जो कि प्लास्टिक से जुड़ा है तो आपको बता दें कि सरकार प्लास्टिक के कम उपयोग का उद्देश्य रखते हैं अतः आपके उद्योग का चयन ना होने की संभावना बेहद अधिक बढ़ जाएगी, इसलिए हो सके तो जिस उद्योग के लिए आप आवेदन कर रहे हैं वह प्लास्टिक आधारित नहीं होना चाहिए|
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत सभी चार योजनाओं के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में 200-200 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इस वजह से लाभुक के चयन में समस्या जरूर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *